Breaking

Sunday 19 June 2022

Good morning

🌻🌻Good morning 🌻🌻

“याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है”
------------------------------------------
Nice Line.....
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है"
   "जिसको समस्या न हो"
                      "और"
"पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है"
"जिसका कोई समाधान न हो...
------------------------------------------
मंजिल  चाहें  कितनी भी  ऊँची  क्यों न हो, 
 रास्ते  हमेशा  पैरों  के  नीचे  ही  होते है।
 ------------------------------------------
विचार ऐसे रखो की तुम्हारे
विचारो पर भी किसी को विचार करना पड़े...✍🏻

☘☘☘
------------------------------------------
   अच्छे इन्सान की सबसे पहली
    और सबसे आखिरी निशानी
                    ये हैं 
                    कि 
वो उन लोगों की भी इज्जत करता है,
   जिनसे उसे किसी किस्म के
 फायदे की उम्मीद नही होती..!!
------------------------------------------
दुसरो को सुनाने के लिए अपनी "आवाज" ऊँची मत करो....
बल्कि ...
अपना "व्यक्तित्व" इतना ऊँचा बनाओ की आपको सुनने के लिए "लोग" इंतज़ार करें.ll
------------------------------------------
जब तक शिक्षा का बुनियादी मकसद 
           नौकरी पाना होगा...

      तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे ......
             मालिक नहीं..
------------------------------------------
✌ "हर स्कूल में लिखा होता है , "
"असूल " तोडना मना है .....!!
   हर बाग में लिखा होता है ,
                     "फूल " तोडना मना है ..!!
हर खेल मैं लिखा होता है ,
                "रूल " तोडना मना है ..!!
               ⭕.काश ..!!
.रिश्ते , परिवार , दोस्ती मैं
                          भी  लिखा होता की ..,
                     "किसी का"
     " साथ " छोङना मना है ..!     
------------------------------------------
एक अच्छी सोच 👌

👉 हेलमेट पुलिस वालों से बचने के लिए नहीं बल्कि
अपने घर वालो से दोबारा मिलने के लिए पहनिए..
------------------------------------------
🌹💫 
मेहनत लगती है
          सपनो को सच बनाने में,
हौसला लगता है
          बुलन्दियों को पाने में,
बरसो लगते है जिन्दगी बनाने में,
      और जिन्दगी फिर भी कम पडती है
रिश्ते निभाने में।।💫
------------------------------------------
          🌺🌿 🌿🌺                          
 🌹🌹शुभ प्रभात 🌹🌹

जब मन करता है रात मे मीठा खाने का..

हम चुपके से उठकर तेरी तस्वीर चूम लेते है..!

---------- Smile Re Official -----------

No comments: