Breaking

Hindi


Latest SmileRe Status Library


 अपना 👦तो कोई दोस्त नही 😌 है, सब साले 👫 कलेजे ❤ के टुकडे है ।। 😘👫




 कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!😍❤✨💫🍫




अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि…… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।




 दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती ,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना ,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।




 इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं



 दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं



अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी…सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे…पर हमे उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी।



अँधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है,

वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मैरे यार करते है.




तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना,

याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा याराना.



अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,

जो तू कुबूल है…. तो तेरा सब कुछ कुबूल है.



 मोहोब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,

“जिगर” चाहिए दोस्ती  के लिए.



सच्चा ‪#‎दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪#‎मुश्किल‬ है,

मैं खुद ‪#‎हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪#‎ढूढ़‬ कैसे लिया.

No comments: